संघर्ष विराम उल्लंघ पर चर्चा करें भारत-पाकिस्तान: उमर

जम्मू : जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाको में रोज संघर्ष विराम उल्लंघ हो रहा है जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान आया है. जिसमें उन्होंने संघर्ष विराम उल्लंघनों को बंद की पुरजोर पैरवी की है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत होना चाहिए है. बताया जा रहा है कि उमर ने ये बात जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन पर प्रतिक्रिया देते हुए कही.

उन्होंने ने संवाददाताओं का सवाल देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे एनएसए (अजीत डोभाल) संघर्ष विराम उल्लंघनों पर रोक लगाने के लिए मेरा फोन जरूर उठाएंगे और इसके बाद वे अपने पाकिस्तानी समकक्ष से फोन लगाकर इस मामले पर  (सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जांजुआ) से बात करेंगे.’

बता दें कि जम्मू कश्मीर के चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों रोजाना फायरिंग और गोलाबारी कर रहे है जिसमें कोई न कोई सुरक्षा बल का जवान शहीद हो रहे है. जबकि अन्य दो नागरिकों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए है. जिसको देखते हुए अब पाकिस्तान से बात करना बहुत जरूरी हो गई है 

आंनदीबेन पटेल होगी मध्यप्रदेश की राज्यपाल

स्कूल बस को बच्चों समेत किया हाईजैक

सीएम ने मीटिंग में केंद्र के समक्ष रखी मांगें

 

Related News