मिस USA 2019 (Miss USA 2019 ) रहीं और अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया है, उनकी मौत हो चुकी है. वहीं उन्‍होंने अपनी मौत से कुछ घंटे पूर्व ही इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा था. चेल्‍सी मेंटल हेल्‍थ को लेकर निरंतर अपनी बात रखती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 वर्ष की चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन (Manhattan) में संदिग्‍ध तौर पर सुसाइड कर लिया है. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट रहा. वह आखिरी बार 29वें फ्लोर पर नज़र आई थी. हाल में जब भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स बनीं थी तो उनके साथ भी उन्‍होंने अपना फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट भी साझा की थी. वर्ष 2019 में चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 2019 में नॉर्थ कैरोलीना का प्रतिनिधित्‍व करते हुए मिस USA 2019 का खिताब को हासिल किया था. वहीं वह पेशे से वकील भी थीं. वह नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में लॉ की प्रैक्टिस भी किया करती थी. वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्‍स की पक्षधर थीं. मिस USA 2019 (Miss USA 2019) बनने के उपरांत एक्‍सट्रा नाम के शो की संवाददाता बन गई थी . खबरों की माने तो वह मेंटल हेल्‍थ पर मुखर थी, इस बारे में वह अपने कई इंटरव्‍यू में भी बोल चुकी थीं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कान्ये वेस्ट को दी चेतावनी, कहा- "पहले पूरी तरह से वैक्सीनेट होना होगा..." तिब्बत से जुड़े कार्यक्रम पर चीन में ट्रोल हुआ हॉलीवुड का ये स्टार आखिर क्यों कान्ये वेस्ट ने दी किम कर्दाशियन के बॉयफ्रेंड को जान से मारने की धमकी