ओमीक्रॉन: मुंबई में जारी हुए कड़े नियम, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़े

मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है। जी दरअसल यहाँ कोरोना संक्रमण की दर फिलहाल 0।02 फीसदी है। हालाँकि ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यहाँ सख्ती बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि यहाँ कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज सौ फीसदी लोगों ने ले ली है लेकिन केवल 75 फीसदी लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज (Vaccination in mumbai) ली है। ऐसे में अब जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) के खतरे ने कोरोना की तीसरी लहर का डर बढ़ा दिया है तो सरकार अलर्ट हो गई है।

इसी के चलते अब मुंबई में कुछ कड़े नियम (Corona restrictions and regulations in mumbai) लागू किए गए हैं। आप सभी जानते ही होंगे मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में यात्रा करने की इजाजत उन्हीं लोगों को है जिन्होंने कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। अब यही नियम अब सभी जगहों पर लागू कर दिया गया है। जी हाँ, अब मॉल्स, दुकानों, कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहनों (बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा) में भी उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। केवल यही नहीं बल्कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को अपने स्कूल, कॉलेज या संबंधित संस्थानों से जुड़ी फोटो आईडी रखने को कहा गया है।

आपको बता दें कि मुंबई में फिलहाल 1 करोड़ 65 लाख 98 हजार 996 तक वैक्सीनेशन हुआ है। यहाँ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 92 लाख 36 हजार 500 है। वहीं पहली डोज ले चुके लोगों की संख्या 96 लाख 6 हजार 431 है। इसके अलावा दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 69 लाख 92 हजार 565 है।

मुंबई टेस्ट: एजाज पटेल ने ही नहीं अश्विन ने भी की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी..., बनाया ये कीर्तिमान

सोनू सूद को मिला BMC का नोटिस, एक्टर ने दिया ये जवाब

हाई अलर्ट पर मथुरा.. 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात, जवानों ने किया दंगा-रोधी अभ्यास

Related News