भारत में तेज हुई 'ओमिक्रॉन' की रफ्तार, 400 के पार पहुंचा संक्रमितों का आँकड़ा

नई दिल्ली: भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों ने समस्या बढ़ा दी है. इस बाबत कई प्रदेशों ने प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय लिया है. ओमिक्रॉन के खौफ के बीच कोरोना के दैनिक मामले भी सात हजार के लगभग बने हुए हैं. भारत में ओमिक्रॉन के कुल 422 केस पाए जा चुके हैं. शनिवार को जारी संख्याओं के मुताबिक, ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 110 केस महाराष्ट्र में सामने आए. तत्पश्चात, दिल्ली में 79, गुजरात में 49, तेलंगाना में 38, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 तथा कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए तथा 7,091 लोग स्वस्थ हुए. वहीं 162 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं.

वही नए मामले के पाए जाने के पश्चात् देश में सक्रीय मामले 76,766 हो गए हैं. कुल रिकवरी 3,42,30,354 तथा मृतकों का आँकड़ा 4,79,682 हो गया है. वहीं पीएम ने शनिवार को कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के व्यक्तियों को डॉक्टर्स की सलाह पर एहतियात के रूप में टीकों की खुराक दिए जाने का आरम्भ किया जाएगा.

मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना रोधी टीकों की अब तक 1 अरब 41 करोड़ 37 लाख 72 हजार 4 सौ 25 खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से 32 लाख 90 हजार 7 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन रोगियों का आँकड़ा संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे कम है. कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे ज्यादा है.

10वीं-12वीं के बच्चों को मिली बड़ी राहत, बेफिक्र होकर दे सकेंगे परीक्षा

पीएम मोदी के बच्चों को वैक्सीन लगाने के फैसले पर बोले केजरीवाल-गहलोत- 'हमने कई दफा चिट्ठी...'

आज साल 2021 की आखिरी ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Related News