पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर खलबली मची हुई है। अब इन सभी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि, '25 देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।' हाल ही में उन्होंने यह भी कहा कि 'ओमिक्रोन वैरिएंट पर दुनियाभर के देशों की नजर है। डब्ल्यूएचओ के 5-6 क्षेत्रों में से कम से कम 25 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए जा चुके हैं। इसके आंकड़े अभी और बढ़ेंगे। संगठन इसे काफी गंभीरता से ले रहा है।' इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'बाकी सभी देशों को भी इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। यह वायरस हमे जकड़ता रहेगा, जब तक हम इसे फैलते रहने देते हैं।' इसी के साथ आगे विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस ने कहा कि, 'संगठन लगातार ओमिक्रोन के बारे में मालूम कर रहा है। लेकिन ट्रांसमिशन पर इसके असर, इसकी गंभीरता और टेस्ट, वैक्सीन्स के इस पर असर के बारे में पता लगाना बाकी है। कई डब्ल्यूएचओ के सलाहकार समूहों ने पिछले कुछ दिनों में बैठक की है ताकि सबूतों का परीक्षण किया जा सके और अध्ययन कर बाकी सवालों का जवाब हासिल किया जा सके।' आप सभी को बता दें कि इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों में देशों द्वारा उठाए गए उपायों की आलोचना की है। वहीं बीते मंगलवार को बयान में डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ने कहा, 'वह बोत्सवाना और साउथ अफ्रीका में पाए गए इस नए वैरिएंट को लेकर बेहद चिंतित हैं।' आप सभी को बता दें कि पिछले हफ्ते इस वैरिएंट के मिलने के बाद कई देशों ने साउथ अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है। कोरोना की चपेट में आया बॉलीवुड का एक और स्टार, घबराए फैंस कर रहे ठीक होने की कामना आज से लागू होंगे विदेश से आने वालों के लिए कड़े नियम, जानिए होंगे क्या बदलाव? नए वैरिएंट से बचने के लिए केंद्र ने बताए ये 6 उपाय