लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के मऊ से लेकर दिल्ली तक उनके करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (18 अगस्त) को रेड मारी। इस छापेमारी में ED ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास के साथ 11 ठिकानों और उनके 3 करीबियों के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की है। बता दें कि मुख्तार अंसारी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के MLA अब्बास अंसारी के पिता हैं। इस पूरे मामले को लेकर जब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया। ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुख्तार अंसारी पर ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। यदि ये राजनीति से प्रेरित नहीं होती तो जाँच एजेंसी ऐसी कार्रवाई विपक्ष के नेताओं पर ही क्यों करती है? उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं पर ED, CBI का एक्शन क्यों नहीं होता है? कांग्रेस के जमाने में भी मैंने देखा था कि सर्वोच्च न्यायालय ने टिपण्णी की थी कि CBI जियउवा (पालतू) तोता है।’ राजभर बोले कि, ‘यदि ED और CBI की ये कार्रवाईयां सभी लोगों पर होती और उन लोगों पर होती, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति है, तो फिर सरकार की मंशा पर कोई सवाल नहीं खड़े होते, मगर ये कार्रवाई जो मुख्तार अंसारी पर हो रही है वो सियासत से प्रेरित है।’ 'ये केजरीवाल के उदय का समय..', सिसोदिया पर CBI की कार्रवाई को लेकर बोले कपिल सिब्बल मंत्री बनते ही तेजस्वी-तेज प्रताप की ऐसी तस्वीर आई सामने, मचा बवाल 'दो विकेट गिर चुके हैं, तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा..', सिसोदिया पर रेड को लेकर बोले कपिल मिश्रा