जबलपुर/ब्यूरो। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत छरउआ घाट किनारे खड़ी कार एकाएक नदी के अंदर चली गई। कार में दो बच्चे सवार थे। कार पानी में जाते ही चीख पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार से दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार को पानी के बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर निवासी आशुतोष दुबे एवं कमलेश दुबे पूर्वजों की तर्पण पूजा के लिए बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के छरउआ घाट सुबह-सुबह अपनी कार से पहुंचे थे। आशुतोष और कमलेश कार को घाट के उपर ढलान क्षेत्र में खड़ी कर नदी में तर्पण करने चले गए। पूजन के दौरान वह कार में अपने दो बच्चों को बैठा गए थे। जब नदी किनारे खड़ी कार अचानक चल दी और कार नदी के अंदर चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चों ने कार में खेलते हुए गाड़ी का हैंडब्रैक खोल दिया और कार चलते हुए नदी में समा गई। गनीमत रही कि क्षेत्रीय लोगों की तत्परता की वजह से हादसा नहीं हुआ नहीं तो बच्चों की जान के साथ घाट के नीचे बैठे अन्य लोगों की जान जा सकती थी। पार्षदों को अपना जूठा पानी पिला रहा था मुस्लिम कर्मचारी, बवाल के बाद हुई कार्रवाई राधे-राधे करते बांके बिहारी पहुंचीं कंगना रनौत, परिवार संग की पूजा-अर्चना इंग्लैंड में हिंदू मंदिर पर हमला, धार्मिक ध्वज को उतारकर जलाया!