भारत में प्राचीन काल से ही पूजा पाठ का बहुत महत्व रहा है यहां की धरती का देवी देवता से गहरा सम्बन्ध रहा है इसी कारण से इसे देव भूमि भी कहा जाता है. भारत में बहुत से देवी देवता को पूजा जाता है और उन्ही से सम्बंधित यहां के दिन भी है. यहां के सातो दिन किसी न किसी देवी देवता से सम्बंधित है और सभी दिनों का अलग-अलग महत्व भी है. आज हम बात करेंगे रविवार की जो सूर्यदेव से सम्बंधित दिन है हिन्दू धर्म में सूर्य और चन्द्र ही ऐसे देवता है जो प्रत्यक्ष दिखाई देते है. सूर्य देव को हम आदित्य व भास्कर के नाम से भी जानते है जो ऊर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है. जो व्यक्ति सूर्यदेव को प्रतिदिन जल अर्पित कर उनकी पूजा करते है सूर्यदेव उनकी सभी समस्याओं को दूर करते है. ज्योतिष शास्त्र से अनुसार यदि रविवार के दिन कुछ विशेष भोजन खाने व खिलाने से व्यक्ति को मान प्रतिष्ठा व यश की प्राप्ति होती है. आइये जानते है. रविवार के दिन गुड़ से बनी खीर खाने व दूसरों को खिलाने से व्यक्ति को लाभ होता है. रविवार के दिन शक्कर व गुड़ की रोटी बनाकर कुत्ते को खिलाने से भी लाभ होता है. रविवार के दिन गुड़ व गेंहू किसी बैल को खिलाना भी शुभ फलदायक होता है. कोई व्यक्ति रविवार के दिन राजमा से बने व्यंजन का सेवन करता है तो उसके शरीर का रक्त संचार बेहतर रहता है. यदि रविवार को बेसन के लड्डू का भोग सूर्यदेव को लगाकर परिवार के साथ मिलबांट कर खाने से शुभ फल मिलता है. इन दो राशियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है फिरोजा रत्न महिलाओं के बिछिया पहनने का रहस्य क्या आप जानते है एक छोटी सी सुपारी आपके रुके हुए बड़े से बड़े काम को करेगी पूरा ये चमत्कारिक रत्न आपके जीवन के सभी रोग व दोष को दूर करता है लौंग का यह उपाय किसी भी परेशानी को ज्यादा समय तक टिकने नहीं देता