हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रतिपदा से लेकर पूर्णिमा या अमावस्या के प्रत्येक दिन किसी न किसी चीज़ को खाने से बचना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार आज हम आपको बताते हैं कि किस दिन किस चीज़ को वर्जित बताया गया है. प्रतिपदा को कुष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएँ क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। द्वितीया को छोटा बैंगन व कटहल खाना निषेध है। तृतीया को परमल खाना निषेध है क्योंकि यह शत्रुओं की वृद्धि करता है। चतुर्थी के दिन मूली खाना निषेध है, इससे धन का नाश होता है। पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। अत: पंचमी को बेल खाना निषेध है। षष्ठी के दिन नीम की पत्ती खाना, एवं दातुन करना निषेध है। क्योंकि इसके सेवन से एवं दातुन करने से नीच योनि प्राप्त होती है। सप्तमी के दिन ताड़ का फल खाना निषेध है। इसको इस दिन खाने से रोग होता है। अष्टमी के दिन नारियल खाना निषेध है क्योंकि इसके खाने से बुद्धि का नाश होता है। नवमी के दिन लौकी खाना निषेध है क्योंकि इस दिन लौकी का सेवन गौ मांस के समान है। दशमी को कलंबी खाना निषेध है। एकादशी को सेम फली खाना निषेध है। द्वादशी को (पोई) पु‍तिका खाना निषेध है। तेरस (त्रयोदशी) को बैंगन खाना निषेध है। अमावस्या, पूर्णिमा, सक्रांति, चतुर्दशी और अष्टमी, रविवार श्राद्ध एवं व्रत के दिन स्त्री सहवास तथा तिल का तेल, लाल रंग का साग तथा कांसे के पात्र में भोजन करना निषेध है। रविवार के दिन अदरक भी नहीं खाना चाहिए। हृदय कब सुखी होता है जब प्रभु आ विराजते है ज्योतिष के सूर्य के नाम से विख्यात है वराहमिहिर सूर्य चालीसा का करें पाठ तो मिले यश और कीर्ति