बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान के तो आप भी जबरदस्त फैन होंगे ही. और होंगे भी क्यों नहीं उन्होंने मेहनत से आज जो मुकाम हासिल किया है वह हर किसी के बस कि बात नहीं होती. क्या आप जानते है आमिर खान ने महज 8 साल कि उम्र में ही बॉलीवुड में डेव्यू कर लिया था. तो आइये जानते है बर्थडे के मौके पर आमिर के बारे में कुछ खास बातें. आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ताहिर खान के घर हुआ था. आमिर शुरू से ही एक अच्छे टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे. साथ ही उन्होंने नेशनल लेवल तक टेनिस भी खेला. 1. आमिर खान ने एक एडल्ट डिप्लोमा फिल्म 'सुबह-सुबह' बनायीं थी जो किसी कारण से रिलीज ही नहीं हो पायी. 2.आमिर खान ने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म 'क़यामत से कयामत तक' के लिए खुद ही बसों पर पोस्टर चिपकाये थे. 3. इसी फिल्म से आमिर ने अपने लिए पहली कार और पहला मकान भी ख़रीदा था. 4. भले ही आमिर खान साल में सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आते है लेकिन क्या आप जानते है कभी आमिर खान ने एक साल में पांच फिल्मे भी कि थी. 5. इन पांच फिल्मो(1990) में 'लव लव लव', 'अव्वल नंबर', 'तुम मेरे हो', 'दिल' और 'जवानी जिंदाबाद शामिल थी लेकिन इनमे से दिल को छोड़कर बाकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह गिर पड़ी. 6. तब से आमिर खान साल में सिर्फ 1 ही फिल्म में नजर आते है. 7. आमिर खान कि फिल्म 'लगान' को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 8. फिल्म 'हम आपके है कौन' और डर में सलमान और शाहरुख़ कि जगह पहले आमिर को चुना गया था. नाम शबाना का सांग ज़िंदा रिलीज, दिखा तापसी का धमाकेदार एक्शन बीबर के साथ लाइव परफॉमेंस देंगी सोनाक्षी