1- मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2- सूरज की राशी बदलेगी, कुछ का नसीब बदलेगा, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे. हैप्पी मकर संक्रांति 3- ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और टिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम : मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 4- ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 5- मीठी बोली , मीठी जुबान, मकर संक्रांति पर यही है पैगाम ! मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 6- सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 7- तिल हम हैं और गुड आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं 8- हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के जीवन के सभी दुख जल कर रख हो जाएँ, और आप के जीवन में खुशियाँ और प्यार भर जाये मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 9- तन में मस्ती, मान में उमंग, देखकर सबका अपनापन, गुड में जैसे मीठापन, हो कर साथ हम उड़ायेंगे पतंग, और भर लें आकाश में अपने रंग मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 10- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 11- ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी। इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी। जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों। तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी। तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी। 12- बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर? मकर संक्रान्ति में उड़े, पतंगे चारो और लंच में खाएं फिरनी गोल, अपना मांझा खुद सूतने, आज हम चले छत की और, हैप्पी मकर सक्रांति 13- मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास, दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार 14- पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’. चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियो से भरे आपकी ‘झोली मुबारक हो आप को रंग बिरंगी ‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति हैप्पी संक्रांति 15- ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना हैप्पी सक्रांति 16- पल पल सुन्हेरे फूल खिलें कभी न हो काटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना… 17- सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये… आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ.. 18- आशा है कि मकर संक्रांति का त्‍योहार, ढेर सारी खुशियां लेकर आए, आपका जीवन हमेशा आनंदमय रहे! 19- बाजरे की रोटी, नींबू का अचार, सूरज की किरणें, चांद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल, मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार! 20- सूर्य का त्योहार मकर संक्रांति आ गया है, यह त्योहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए, पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे! स्वामी विवेकानंद की यह बाते, करेंगे आपका मार्ग दर्शन... कटाक्ष:मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं आपके हर बिगड़े काम बना देंगे बागवान के यह प्रेरक विचार