एक बार फिर भारत के हाथ लगी बड़ी जीत, चीन को दोबारा दी करारी मात

इंडियन वुमन हॉकी टीम FIH प्रो लीग में निरंतर दूसरा मुकाबला जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। सविता पुनिया की गैरमौजूदगी के बावजूद इंडियन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंदी चीन को 2-1  से मात दे दी है। यह टीम इंडिया की चीन के विरुद्ध निरंतर दूसरी जीत है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्कट के सुल्तान क़ाबूस काम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इंडियन टीम ने गुरजीत कौर के दो गोल की मदद से चीन को एक बार फिर से करारी मात दे दी है। 

इंडिया के लिए सबसे पहला गोल गुरजीत कौर ने दाग दिया है। उन्होंने तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर को आसानी से गोल में बदला और टीम को शुरूआती बढ़ भी दिला दी है। हालांकि तीसरे क्वार्टर में चीन ने वांग शुमिन की गोल की सहायता से इंडिया के स्कोर की बराबरी कर ली है। लेकिन जिसके उपरांत चौथे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने 49वें मिनट में गोल कर टीम को विजयी बढ़त भी दिलवा दी है और मैच को इंडिया की झोली में डाल दिया। 

 

सालाह के दम पर मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस के सेमीफाइनल में में बनाया अपना स्थान

पिछली बार घटा दिया गया था खेल बजट, क्या इस बार राहत देगी मोदी सरकार ?

21 वर्ष में पहले फेडरर पहली बार टॉप 20 से हुए बाहर

Related News