महाराष्ट्र में एक बार फिर तेज रफ्तार की भेंट चढ़ी बुजुर्ग महिला, अस्पताल के अंदर घुसी कार और मार दी टक्कर, हुई मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर वृद्ध महिला तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई. अब राजधानी मुंबई में चिकित्सालय परिसर के अंदर ओवर स्पीड कार की चपेट में आने से एक वरिष्ठ महिला की मौके पर मौत हो गई. क्षेत्र के पुलिस अफसर ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल चिकित्सालय (सायन) के परिसर में हुई. सायन पुलिस स्टेशन के अफसर के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला को एक कार ने टक्कर मारी थी, मगर हम मुकदमा दर्ज करने से पहले अस्पताल के बयान का इंतजार कर रहे हैं.' अफसर ने कहा कि पुलिस ने जानकारी जुटाई है. महिला की मौत चिकित्सालय परिसर में एक कार हादसे में ही हुई है जिसकी तहकीकात की जा रही है. 

बता दें कि इससे पहिले नागपुर में एक कार ने 3 लोगों को टक्कर मार दी थी. नागपुर के जेंडा चौक क्षेत्र में रात लगभग 8:30 बजे एक तेज गति कार की चपेट में आने से एक महिला, उसका बच्चा एवं एक अन्य व्यक्ति चोटिल हो गए थे. तत्पश्चात, आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. कार से नशे का सामान भी बरामद हुआ था तथा उसमें पकड़े गए अपराधी भी नशे में थे. इससे पहले पुणे में एक नाबालिग ने नशे में एक युवक एवं युवती को लग्जरी कार पोर्श से कुचल दिया था जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब अपराधी नाबालिग के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गूगल मैप्स के हिसाब से चलते हुए नदी में पहुँच गए पर्यटक, कार डूबी

IPL 2024 का खिताबी मुकाबला कल, जानिए फाइनल तक कैसा रहा है SRH और KKR का सफर

मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, थाईलैंड की खिलाड़ी को बुरी तरह हराया

Related News