अलीराजपुर/ संजय वाणी: पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिनांक 18.06.2022 यानी आज एक दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एस.आर. सेंगर के निर्देशानुसार जिला अलीराजपुर मुख्यालय पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन जैसे बस, तूफान, ऑटो रिक्शा के मालिक एवं चालक परिचालकों को पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर पर बुलाकर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात थाना अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर एवं सोंडवा के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर पेंपलेट, बैनर एवं लाउड हैलर के माध्यम से आमजन में यातायात नियम के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में भी सेमिनार का आयोजन कर स्कूली बच्चों व कालेज के छात्रों को भी यातायात नियम के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्र जैसे थाना सोरवा, बखतगढ़, नानपुर, चांदपुर, कट्ठीवाड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि जिला अलीराजपुर में हो रही वाहन सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी तरीके से कमी लाई जा सके। आज इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जल्द ही इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम 'अग्निपथ' के विरोध ने दहलाया बिहार, 15 जिलों में बंद हुआ इंटरनेट