सतना : समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि मैं मजबूत लोकपाल के लिए लड़ रहा था और मोदी सरकार ने भ्रष्ट लोगों को बचाने व सशक्त लोकपाल को कमजोर करने के लिए तीन दिन में बिल पास कर दिया था, 27 मार्च 2016 को लोकसभा से, 28 जुलाई 2016 को राज्य सभा से व 29 जुलाई 2016 को राष्ट्रपति से बिल पर साइन करा लिया था. समाजसेवी अन्ना हजारे ने बुधवार को मप्र के सतना जिले के रामलीला मैदान में आयोजित किसान मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. अन्ना ने कहा कि दो माह से देश में किसानों की समस्या को लेकर सभा कर रहा हूं, मेरी वजह से अब तक छह कैबिनेट मंत्री, 400 भ्रष्ट अफसर घर बैठ गए हैं, जितनी बार मैं जेल गया, उतनी बार सरकारें गिर गई, महाराष्ट्र में दो बार, दिल्ली में एक बार सरकार गिर चुकी है. उन्होंने कहा कि लोकपाल को लेकर उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 पत्र लिखे हैं, एक भी पत्र का जवाब उन्होंने नहीं दिया है, 70 साल के इतिहास में किसी उद्योगपति ने आत्महत्या नहीं की है जबकि देश में अब तक 12 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. अपने भाषण के दौरान अन्ना हजारे 23 मार्च को दिल्ली के जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लोगो से दिल्ली आने की गुजारिश करते नज़र आये 23 मार्च से "अन्ना का सत्याग्रह" नरेंद्र मोदी को पद का अहंकार हो गया है-अन्ना हजारे राजनीति नहीं सेवा करो केजरी: अन्ना हजारे