एक नज़र श्री देवी की संपत्ति पर

श्रीदेवी अब नहीं रही करोड़ो दिलों पर राज करने वाली चांदनी अपने पीछे बेशुमार दौलत और शोहरत छोड़ कर गई है. श्रीदेवी का आकस्मिक निधन दुबई में हो गया जहा वे एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थी. दुबई के एक होटल के कमरे में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई हालांकि मौत के सही कारणों की जांच की जा रही है.

एक नज़र, श्री देवी की संपत्ति पर- अपने समय में सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री के पास करोड़ों की दौलत है  मुंबई में तीन-तीन बंगले हैं.  श्रीदेवी की पूरी जायदाद 247 करोड़ रुपये की बताई जाती है.  डिजाइनर कपड़े, महंगे एक्सेसरीज विदेशों में फैमिली ट्रिप पर जाना उन्हें बहुत पसंद था.  श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हीरोइन रहीं हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी की फीस लगभग एक करोड़ के करीब ही रही.  15 सालों के गैप के बाद जब उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से कमबैक किया तो उनकी फीस 3.5 से 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.   ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की शौकीन रहीं, श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई.  उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी, उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए जाया करती थी. ऐसे में श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी.

समय के साथ मिस्ट्री बनती श्रीदेवी की मौत

ऐसी थी श्रीदेवी के फैंस की दीवानगी

यहाँ होगा श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन

 

 

Related News