कई बार हमारे सामने समाज को लेकर कुछ ऐसी बातें आ जाती है जिन्हे देखकर हमें आश्चर्य होता है. जैसे हमने हमेशा से यह सुना है कि मुस्लिम समुदाय में कोई भी व्यक्ति दो या उससे अधिक शादियां कर सकता है. लेकिन आज हम जिस समाज के बारे में बात करने जा रहे है वह मुस्लिम ना होते हुए भी दो शादियों को तवज्जो देते है. जी हाँ, हम बात कर रहे है अफ्रीकी देश इरीट्रिया की, जहाँ हर यिवक को यह आदेश दिया गया है कि वह दो शादियां करें. और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. मामले में बताते चले कि यहाँ पुरुषो की संख्या आदमियों के मुकाबले में काफी कम है, जिसके चलते एक पुरुष को दो महिलाओं से शादी करने का आदेश दिया गया है. और इसी कारण यहाँ यह अनोखा कानून भी बनाया गया है. यहाँ एक प्रावधान ऐसा भी है कि यदि पहली पत्नी भी दूसरी शादी में विरोध पैदा करती है तो उसे भी उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है. लॉस्ट आइलैंड, जहाँ मिलती है पेड़-पौधों की 800 दुर्लभ प्रजातियां Video : फिर आओ कभी हवेली पे (VIDEO) जब लड़की का फोन लेकर भाग गया एक अजनबी लड़का