वनप्लस 6 बाजार में धूम मचने के लिए तैयार

वनप्लस ने वर्ष 2018 में नए स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी इस वर्ष वनप्लस 6 लॉन्च करने वाली है. वहीं लॉन्चिंग से पहले वनप्लस 6 के विशेषता भी लीक हुए हैं जिनसे पता चला है कि वनप्लस 6 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा. यह जानकारी बेंचमार्क से लीक हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन इस वर्ष मई या जून तक लॉन्च हो जाएगा.

AnTuTu बेंचमार्क के लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के अतिरिक्त एंड्रॉयड ओरियो 8.0 व बेजललेस डिस्प्ले होगी. बता दें कि पिछले वर्ष लॉन्च हुए OnePlus 5 व OnePlus 5T में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया था. वहीं वनप्लस से पहले मार्केट में स्नैपड्रैगन 845 के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस9 व एस9 प्लस आ चुके हैं. आपको बता दें कि, AnTuTu बेंचमार्क एक कंपनी है जो स्मार्ट फ़ोन की क्वालिटी को टेस्ट करती है. 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस  6 में iPhone X जैसी डिजाइन दी जा सकती है. इस फोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6 इंच की डिस्प्ले व डैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. अब देखना यह है कि, वनप्लस के दूसरे मोबाइल्स के मुकाबले यह कितना कामयाब हो पाता है. 

अब गूगल लेंस मिलेगा हर एंड्राइड पर

भारत में लांच हुआ सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+

अब व्हाट्सएप के गुड मोर्निंग-गुड नाईट जैसे मैसेज से मिलेगा छुटकर

 

 

Related News