OnePlus अगले महीने अपने कुछ डिवाइसेज लॉन्च करने जा रहा है। इन डिवाइसेज में OnePlus 8 Lite (OnePlus Z) स्मार्टफोन, OnePlus Affordable TV के अलावा OnePlus Pods (TWS Earbuds) भी शामिल हैं। इन दोनों डिवाइसेज के बारे में पिछले कई महीनों से लीक्स सामने आ रही हैं। OnePlus के CEO पेट लाउ ने पिछले दिनों अपने ट्विटर हैंडल से OnePlus TV के बारे में खुलासा किया था। इस स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत के बारे में भी टीज किया गया है। साथ ही, इसे मेड फॉर इंडिया प्रोडक्ट भी कहा जा रहा है। साथ ही, OnePlus अपने पहले TWS (True Wireless) ईयरबड्स को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके बारे में एक नई लीक सामने आई है।पिछले सप्ताह OnePlus ने भी Android 11 बीटा को OnePlus 8 सीरीज के लिए रोल आउट करने का फैसला किया है। XDADevelopers ने Android 11 बीटा कोड में OnePlus TWS Pods के कोड को स्पॉट किया है। जिसके बाद ये बात सामने आ रही है कि कंपनी अपने पहले TWS इयरबड्स को OnePlus TWS Earbuds के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस इयरबड्स के साथ कंपनी OnePlus Pods ऐप को भी लॉन्च करेगी, जिसकी मदद से OnePlus के डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकेगा। इसकी साउंड क्वालिटी और फीचर्स भी OPPO, Realme के TWS Earbuds की तरह ही हो सकते हैं। OnePlus TWS Earbuds के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें भी स्मार्ट टैप कंट्रोल फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें इस इयरबड्स के जरिए यूजर्स डबल टैप करके म्यूजिक प्ले या पाउज कर सकेंगे। साथ ही इसमें Google Fast Pair जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जो कि इस वियरेबल ट्रू वायरलेस इयरबड्स को डिवाइस को तेजी से कनेक्ट करने में मदद कर सकता है। OnePlus ने अपने इस ट्रू वायरलेस इयरबड्स के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है OnePlus अपने पहले ट्रू वायरलेस इयरबड्स को Samsung Galaxy Buds+, Google Pixel Buds और Apple AirPods की चुनौती में पेश करने जा रहा है। यूपी सरकार का दावा- अब तक 51 लाख प्रवासी मजदूरों को दिया गया रोज़गार मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, 48 घंटे में इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश कोहली-धोनी नहीं, बल्कि ये इंडियन बल्लेबाज़ है केएल राहुल का फेवरेट