16,999 रुपये में मिलेगा One Plus X शैंपेन एडिशन

भारत में One Plus X शैंपेन का नया वैरिएंट उपलब्ध कराया गया है. भारत में One Plus X का ऑनिक्स वैरिएंट पहले से ही उपलब्ध है. नए वैरिएंट को खरीदने के लिए यूजर्स पुराने वेरिएंट का इस्तेमाल कर सकते है. भारत में इसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस शैंपेन को पहले सिर्फ चीन में ही उपलब्ध करने का प्लान था लेकिन कम्पनी ने इसे फिर दूसरे मार्केट में भी उपलब्ध कराने का सोचा.

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट, 3GB रैम, 16GB इनबिल्ट मैमोरी दी गई है. यह स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर काम करता है. इसमें एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 लॉलीपॉप का इस्तेमाल किया गया है.

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप इसकी इनबिल्ट मैमोरी को 128GB तक बढ़ा भी सकते है. इसके कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2525mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 138 ग्राम है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ दिया गया है.

Related News