यदि कोई व्यक्ति किसी के प्यार में बुरी तरह पड़ गया है, जो किसी भी सूरत में ठीक नहीं होता है. ऐसी स्थिति में अपने आपको रोकने के लिए क्या करना चाहिए. प्यार करना गलत तो नहीं है मगर एकतरफा एहसास हानिकारक हो सकता है. किसी ऐसे इंसान से प्यार करना, जो आपके लिए बना ही न हो, दुःख-तकलीफ पहुंचा सकता है. ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखिए और बहुत ज्यादा बातचीत न करे. अपने मन पर काबू रखे और उससे बातचीत करने से रोके. यदि आप दोनों अपनी जिंदगी की निजी बातें एक दूसरे को बताते है तो इस परिस्थिति में आप इस व्यक्ति से दोस्ती नहीं बढ़ा रहे है, बल्कि उस पर निर्भर होते जा रहे है. उसकी तरफ से अपना ध्यान हटाए. यह व्यक्ति आपके दिमाग पर कंट्रोल करने लगेगा. यह कदम शुरुआत में मुश्किल लगता है मगर धीरे-धीरे आपको महसूस होता है कि ठीक ही हुआ है. उससे दूर जाना मुश्किल है, इसमें कोई दो राय नहीं है. मगर खुद के भले के लिए ऐसा करना चाहिए. किसी एक्टिविटी में खुद को बिज़ी रखे. ये भी पढ़े बिपाशा के पति का चल रहा इनसे अफेयर... करना है प्रेम विवाह तो अपनाये यह उपाए वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की रोजर फेडरर की गाय के साथ वाली तस्वीर, हो रही है वायरल