आखिर क्यों ब्राजील की जेल से फरार हुए हजारों कैदी ?

ब्राजील की जेलों में कोरोना वायरस के डर से काफी संख्या में कैदी फरार हो गए हैं. सोमवार को वहां पर लेकडाउन होने से पहले हजारों कैदी फरार हुए थे, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक यह आंकड़ा साफ नहीं किया है कि वहां पर कितने कैदी फरार हुए हैं. 

पाकिस्तान में 186 लोग कोरोना से संक्रमित, सिंध सबसे अधिक प्रभावित

इस मामले को लेकर स्थानीय मीडिया के अनुसार , ब्राजील की चार सेमी ओपन जेल से लगभग1, 500 कैदी फरार हुए हैं. वहां की हेल्थ मिनिस्टरी ने अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 234 बताई है, जिसके बाद ब्राजाली की जेलों में भी इस वायरस के लेकर भय बना हुआ है.  

यूरोप में कोरोना का कहर, इटली में 2000 से अधिक लोगों की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, ब्राजील में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वहां की जेलों में कैदियों को क्वारंटाइनकिया गया. इस डर से यह कैदी वहां से भाग गए. साओ पाउलो के सचिवालय के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि क्वारंटाइन करने का उपाय उचित है क्योंकि भागे गए लोगों को जब वापस जेल में लाया जाएगा तो उससे और भी कैदी संक्रमित हो सकते हैं. क्योंकि यह वायरस इंसान से इंसान में तेजी से फैलता है.

टी 20 वर्ल्ड कप पर भी हो सकता है रद्द ! कोरोना को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 'इमरान' की मौत, देशभर में मचा कोहराम

कोरोना पर जर्मनी का बड़ा फैसला, 5 पड़ोसी देशों के साथ लगी बॉर्डर की सील

 

Related News