चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T एक नया लिमटेड एडिशन मार्केट में लांच किया है, यह पिछले वैरिएंट से काफी अलग है इसके पीछे कोलेट लिखा है, इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है, इसमें आपको ब्लैक कलर मिलेगा, जिसका डिज़ाइन मशहूर पर्शियन रीटेलर कोलेट के साथ मिलके बनाया है, यह कंपनी के 20 वी सालगिरह पर पेश किया गया है, कॉलेट एडिशन के केवल 250 यूनिट्स ही उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमे इसे 31 मार्च शाम 4 बजे से सेल के लिए कंपनी के स्टोर पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा या भारत में कंपनी के रिटेल पार्टनर अमेजन पर उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी कीमत 34,999 रुपये बताई गयी है. OnePlus 3T भारतीय बाजार में यह काफी पॉपुलर फ़ोन है जो बेस्ट एंड्राइड भी कहा जाता है,OnePlus 3T में बिल्ड क्वालिटी कैमरा, या फिर स्पेसिफिकेशन हर मामले में यह फ़ोन सबको मत देता है , इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच होने के साथ फुल HD एमोलेड डिस्प्ले तथा गोरिल्ला ग्लास 4 भी है, 64 बिट का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन क्वॉडकोर प्रोसेसर 6GB रैम दी गयी है. 16 मेगापिक्सल मैन और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाने के साथ इसमें बैटरी क्षमता 3400mAh की है, डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन को 30 मिनट चार्ज करके दिन भर चलाया जा सकता है, इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. लावा ने Lava Z25 व Lava Z10 स्मार्टफोन किये लांच Xiaomi खोलने वाली है भारत में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन की बिक्री आज से होगी शुरू, मिलेगा यह ऑफर HTC U Ultra स्मार्टफोन की जाने खासियत