नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ने इसी महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 का नया वर्जन ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर फ्रंट कैमरा के साथ वनप्लस 3T पेश किया था. जिसे अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया था. वनप्लस के चाहने वालों को इसका खासतौर पर इंतज़ार है. अब कंपनी ने भारत में इस फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है ' 2 दिसंबर ' . हालही में मंगलवार से इसकी बिक्री अमेरिकी बाजार में शुरू हुई है. यूरोप में इस फोन को 26 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप नए वनप्लस 3 को खरीदने का सोच रहे है तो रुकियर इसका अपग्रेड 3t में खास फीचर है. इस नए अपग्रेड वर्जन में तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है. साथ ही यह फ़ोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी. वनप्लस 3टी में बेहतर फ्रंट कैमरे के लिए कंपनी ने रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करते हुए में सैमसंग 3पी8एसपी के साथ 1 माइक्रोन पिक्सल का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है. अब माइक्रोसॉफ्ट का Solitaire खेलिये एंड्राइड और आईओएस में RDP ने लांच किया 9,999 रुपये में लैपटॉप जाने फीचर्स