नई दिल्ली : यूं तो चीनी कंपनी OnePlus स्मार्टफोन भारतीय बाज़ारो में काफी फेमस है वही कंपनी ने कुछ समय पहले OnePlus 3T लॉन्च किया था. इसके बाद अब कंपनी OnePlus 5 लाने में जुट गई है. ज्ञात हो आपको कुछ दिनों पहले ही इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे की डिटेल इंटरनेट पर लीक हुई, जिसे माना जा रहा था कि इसकी जानकारी OnePlus 5 से ही मिली है. वही इससे संबंधित खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप की मिली जानकारी सब सच है. एक रिपोर्ट में बताया गया है इसमें 16MP का डुअल कैमरा दिया जा रहा है. इसमें से एक कैमरा ज्यादा वाइड एंगल शॉट्स लेगा ताकि फोटोज में डेफ्थ इंफोर्मेशन लाया जा सके. पुरानी लीक हुई खबरों में जो फीचर्स के बारे में बताया गया था. उनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 1080 x 1920 रिजॉल्यूशन के साथ 5.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा कोर CPU, Adreno 540 GPU, 8GB रैम , 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज और 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. एक बार फिर हम आपको यह बता दे कि यह जानकारी गलत भी हो सकती है. Fire TV Stick भारत में लॉन्च Oppo F3 Plus का पढ़े रिव्यू विश्व को केवल RSS ही दिखा सकता है रास्ता