चीनी कंपनी oneplus के अगले स्मार्टफोन 4 ना हो करके नंबर 5 को मार्केट में लेकर के आया गया. उनके अनुसार चीन में 4 नंबर को अशुभ माना जाता है. इसलिए Onplus के द्वारा अपने स्मार्टफोन में मॉडल नंबर 4 नहीं लेके आयी गयी. चीनी स्मार्टफोन के निर्माताओ की माने तो इस स्मार्टफोन को गर्मियों में लांच किये जाने कि बात सामने आ रही है. लेकिन इसके इंतजार में कुछ और ही बात निकल कर सामने आ रही है. एक दूसरी लीक कि माने तो इस स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर खुलासा हुआ. टीजर जारी काने के साथ-साथ कंपनी ने भारत सहित दुनिया भर में oneplus 3T 128GB गनमेटल वैरिएंट को बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ कंपनी की माने तो उन्होंने इस फैसले से इंकार किया है. इस टीजर को कंपनी ने वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया गया. वैसे तो जारी हुई तस्वीरों में काफी सारी जानकारी मिलती है. लेकिन इसके नंबर के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं कि गयी है. टीजर की तस्वीरों में "हेलो 5" लिखा हुआ है. इसके साथ में कैप्शन में " हे समर ! गिव मी फाइव ". इसके अलावा स्मार्टफोन को समर में लांच करने कि बात सामने आ रही है. लेकिन देखना यह यह है कि यह स्मार्टफोन कब तक लांच कर दिया जायेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. वोट दिया AAP को जीती बीजेपी, सौरभ भारद्वाज ने दिया EVM में गड़बड़ी का लाइव डेमो क्या आप तैयार है Power Rangers Legacy Wars के लिये ! BombSquad की टीम बनाओ, खेलो ऑनलाइन दोस्तों के साथ ! स्टार्ट करे मिशन Metal Soldiers 2 ! Temple Run 2 बेहतरीन गेम !