Oneplus 5T की नई फोटो ऑनलाइन हुई लीक

नई दिल्ली. वनप्लस के नए स्मार्टफोन पर कंपनी कब से काम कर रही थी. अब ये बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जायेगा. हाल ही में कंपनी के  सीईओ ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भेजी थी और ये हिंट दिया था कि ये फ़ोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है. इसलिए इसके पुराने स्टॉक को मार्केट से हटा दिया गया है. कंपनी नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयारियां कर रही है. 

 इससे पहले वनप्लस 5टी के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे और अब एक नई इमेज ऑनलाइन देखी गई है. इस नई इमेज में फोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है साथ ही यह भी पता चलता है कि फोन फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा.

वनप्लस 5 टी को 6 "18: 9 फुल स्क्रीन दी गई है और इसके किनारे राउंडेड होंगे, जिनमें बेहद पतले बेज़ल दिए गए होंगे. यह नई तस्वीर फोन के लैंडिंग पेज का स्क्रीन शॉट है. हालांकि लैंडिंग पेज फिलहाल लाइव नहीं है. इस नई तसवीर में फोन काफी कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस8 के जैसा दिखता है. इस लैंडिंग पेज पर एक tagline भी दी गई है जिसमें लिखा है Larger Screen, Same Footprint.

 

एप्पल ने दिए कुछ ऐसे फीचर्स जो बाकि स्मार्टफोन्स में पहले ही आ चुके है...

माइक्रोमैक्स-वोडाफोन ने लॉन्च किया फ़ोन, जानिए कीमत

लिमिटेड यूज़र्स को ही मिल पायेगा iPhone X

 

Related News