OnePlus 6 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा

OnePlus 6 स्मार्टफोन  16 मई 2018 को लॉन्च होगा और भारत में ये फोन 17 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 6 फोन को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा चल रही थी. इंटरनेट पर OnePlus 6 के कई फीचर को लेकर अंदाज भी लगाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में  डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट का फीचर भी दिया गया है. इस फीचर की सहायता से स्मार्टफोन को पानी और धूल से भी बचाया जा सकेगा.  

इस स्मार्टफोन में आपको इंटरनेट पर फास्ट स्पीड मिलेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. OnePlus 6 स्मार्ट फोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज दी गई है. कंपनी  इस स्मार्ट फोन के बाद 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट भी ला सकती है.  कंपनी का कहना है कि  वनप्लस 6 में नॉच फीचर भी दिया जा सकता है. नॉच फीचर को सबसे पहले एप्पल लेकर आया था.

क्या आप भी परेशान है Low battery से, करे ये उपाय

शाओमी ने बढ़ाई अपने इन प्रोडक्ट्स की कीमत

फेसबुक अब रोमेंटिक रिलेसनशिप बनाने में मदद करेगा

 

इस फोन से सम्बंधित आयी रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फोन में  6.2 इंच का डिस्प्ले होगा.  स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का ओरियो 8.1 वर्जन मिल सकता है. फोन के कैमरा सेटअप कि बात कारण तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे.

Related News