वनप्लस 6टी का होली धमाका, मिल रहा 4500 रु का फायदा

आगामी 21 मार्च को होली का पवित्र त्यौहार आ रहा हैं. होली से जुड़े ऑफर्स और सेल की जानकारी सामने आने लगी है. बताया जा रहा हैं कि अब होली के मौके को भुनाने के लिए सभी  कंपनियां अपनी वेबसाइट पर तमामल छोटे मोटे ऑफर प्रदान कर रही हैं. इसी क्रम में वनप्लस 6टी स्मार्टफोन पर कंपनी ऑफर लेकर एआई हैं. अमेजन डॉट कॉम पर यूजर्स को वनप्लस मार्च मैडनेस ऑफर की शुरुआत हुई हैं. ऑफर की शुरुआत कल से हुई हैं और इसका समापन 21 मार्च को होगा. 

अमेजन पर होली ऑफर के तहत आप वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं और इसके साथ ही स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का अमेजन प्ले कैशबैक बैलेंस भी आपको मिलेगा. बता दें कि इस स्मार्टफोन के साथ जियो इंस्टैंट कैशबैक ऑफर भी मिल रहा हैं और यूजर्स को 5,400 रुपए तक का लाभ यहां मिलेगा. 

OnePlus 6T कीमत...

वनप्लस 6टी स्मार्फोन 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं. आपको 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 41,999 रुपए और फोन का 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 45,999 रुपए में खरीद सकते हैं. 

OnePlus 6T फीचर...

OnePlus 6T के फीचर की बात के जाए तो स्मार्टफोन में कंपनी 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दे रही हैं. फोन में कैमरा की बात की जाए कंपनी द्वारा 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको मिलेगा. इसमें फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया हैं. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर आपको मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस से लैस हैं. पावर के लिए फोन में बैटरी 3700 एमएएच की बैटरी है. 

फेसबुक-व्हाट्सएप को लगा दोहरा झटका, शीर्ष अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

शाओमी को टक्कर देने आई यह भारतीय कंपनी, पेश की Premium Android TV

मुफ्त में JIO दे रही डाटा, ऐसे करें चेक आपको मिला या नहीं ?

शाओमी के 49 इंच की टीवी की कीमत में एक बार फिर कटौती, मिलेगी ये सुविधाएं

Related News