भारतीय मार्केट में OnePlus 7 Pro जल्द ही दस्तक देगा. यूजर्स को इस फोन का इंतजार बेसब्री से है. एंड्रॉइड स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है. भारतीय मार्केट में यह फोन कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. इनमें OnePlus 6T, Samsung Galaxy S10e और Huawei P30 Lite शामिल हैं. आज हम इन दोनो स्मार्टफोन के फीचर की तुलना करके आपको बताने जा रहे है. इतनी होगी Airtel 4G Hotspot की कीमत, ये है प्लान कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर OnePlus 7 Pro में उपलब्ध करा सकती है. साथ ही फोन में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम दी जाने की भी उम्मीद है. इसके साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी जाने की संभावना है. खबरों की मानें तो फोन में एंड्रॉइड 9 पाई दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जा सकते हैं. वहीं, Huawei P30 Lite (4 x Cortex-A73 2.2 GHz + 4 x Cortex-A53 1.7 GHz) किरीन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. साथ ही माली-जी511 गीगाहर्ट्ज इसमें दिया गया है. TikTok पर जीत सकते है 1 लाख रू, पढ़ें रिपोर्ट प्राप्त जानकारी के अनुसार 4000 एमएएच की बैटरी OnePlus 7 Pro में दी जाने की उम्मीद है जो रैप चार्ज 30 5V6A को सपोर्ट कर सकता है. वहीं, Huawei P30 Lite में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. OnePlus 6T को 50,000 रुपये के अंदर के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि OnePlus 7 Pro की कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं,19,990 रुपये Huawei P30 Lite कंपनी ने ग्राहको के लिए बाजार मे ब्रिकी के लिए तय की है. Galaxy S10e इस ब्रांड के स्मार्टफोन से कितना है अलग OnePlus ने की अपने पॉप-अप इवेंट की घोषणा, ये है डेट गूगल जल्द Play Store में एड करेगा ये नई सुविधा