ONEPLUS ने पेश किया एक्सप्लोरर बैकपैक, कीमत से उड़ा देगा आपके होश

वनप्लस और शाओमी जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्टफोन के अलावा अपने फैंस के लिए कई एसेसरीज भी पेश करती है. आपको  बता दें कि पिछले साल, वनप्लस ने वनप्लस-5 के साथ ट्रैवल बैकपैक जारी किया था. वहीं अब एक बार फिर, कंपनी ने कुछ इस प्रकार का ही लॉन्च पैटर्न दोहरा दिया है. अब कंपनी ने एक और ट्रैवल बैग लॉन्च कर दिया है. इसका नाम वनप्लस एक्सप्लोरर बैकपैक बताया जा रहा है. बता दें कि यह पिछले साल लॉन्च किए ट्रैवल बैग का ही अपग्रेड वर्जन है. 

कीमत...

भारत में वनप्लस एक्सप्लोरर बैकपैक आपको Rs.4,990 में मिल जाएगा. कंपनी ने भारत में वनप्लस एक्सप्लोरर बैकपैक को दो रंगों में (स्लेट ब्लैक एंड मोरांडी ग्रीन) में उपलब्ब्ध कराया है. हालांकि यह ज्यादातर भूरे रंग की तरह ही नज़र आता है और इसके साथ ही वनप्लस एक्सप्लोरर बैकपैक के फ्रंट में लगा पुल-टैब नारंगी रंग का नज़र आता है. 

उपलब्धता...

आर आप भी इस बैग को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बैकपैक आज से भारत में अमेज़ॅन और वनप्लस ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. यह आज से ही उपलब्ध हुआ है. साथ ही ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से भी वनप्लस एक्सप्लोरर बैकपैक को खरीदा जा सकता है. कहा जा रहा है कि यह केवल इनवाईट के आधार पर ही मिलेगा.

 

 

भारत में हुआ GOOGLE के इस एप का विस्तार, आज से इन शहरों में शुरू होगी सर्विस

यह कारनामा करने वाली देश की पहली कम्पनी बनी JIO, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

Flipkart Mobiles Bonanza : सेल का आज तीसरा दिन, Apple के आधे दर्जन iphone पर हजारों रु की छूट

यह है शाओमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन, सेल में मिल रहा मात्र 3800 रु से भी कम में...

अब आपका TV देखना भी होगा काफी महंगा, दूरसंचार नियामक TRAI ने उठाया बड़ा कदम

Related News