चीनी कंपनी के द्वारा इस साल काफी सारे स्मार्टफोन लाने की तैयारी में जुटी हुई है. सूत्रों कि माने तो कंपनी अपने नये स्मार्टफोन वनप्लस में 6GB रैम लेकर के आने कि बात सामने आ रही है. वही दूसरी और भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी को भी इम्प्रोव करने में लगी हुई है. इसी बात की पुष्टि लीक हुई इन्फ्रोमेशन में सामने आती है. ताजा खबरों के मुताबिक वनप्लस 5 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (स्टैंडर्ड RGB + मोनोक्रोम) नाम दिया गया है. वैसे एक रिटेल साइट कि लिस्टिंग में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा होने के बारे में पता चला है. वही वनप्लस 3T में 16 मेगापिक्सल कैमरा होने का भी पता चला है. वनप्लस 5 स्मार्टफोन में एक ड्यूल -एज कर्व्ड डिस्प्ले, के साथ नविगेशन बटन भी दिए जाने कि बात सामने आ रही है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. क्या लेनोवो का यह फिटनेस ट्रैकर एक लाइफ गार्ड है ? लेनोवो ने लॉच किया अपना फिटनेस ट्रैकर ! फ्लिपकार्ट आपका स्वागत करती है 'बिग 10 सेल' में ! फेसबुक 2017 में 19 हज़ार करोड़ के फायदे और 8 करोड़ नए यूजर के साथ ! Facebook मैसेंजर इंस्टेंट गेम फीचर में यह गेम होगा!