आपके पर्सनल डाटा में सेंध लगा रही OnePlus, जानें कैसे..

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस एक बार फिर विवादों के घिरती नजर आ रही है. इस बार कंपनी पर आरोप है कि वो यूजर्स का डाटा चोरी कर रही है. वनप्लस पर आरोप है कि कम्पनी एक एप की मदद से यूजर्स की अनुमति लिए बिना उनके पर्सनल डाटा में सेंध लगा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में इंस्टाल 'इंजीनियर मोड' नाम की एक एप के जरिये यूजर की सारी जानकारी कंपनी के सर्वर को मुहैया करा रही है.

आपको बता दें कि, वनप्लस ने अपने सभी बड़े स्मार्टफोन्स में इंजीनियर मोड एप को प्री इंस्टाल किया हुआ है जो GPS और हार्डवेयर को स्कैन करने के काम आती है. हालांकि इंजीनियर मोड APK एप को अन्य कंपनियां भी इस्तेमाल करती है लेकिन पैकिंग से पहले इसे फोन से डिलीट या डिसेबल कर देती हैं.

वनप्लस ने इस एप को बिना डिलीट किए यूजर्स तक अपने स्मार्टफोन्स पहुंचाए हैं जिससे कंपनी शक के घेरे में कड़ी होती नजर आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 3, OnePlus 3T और OnePlus 5 में इंजीनियर मोड एप इंस्टाल कर के दिया गया है.

 

 

अब इस iPhone में होगा 5G का सपोर्ट

एक और धमाके की तैयारी में रिलायंस जियो, ये होगा सबसे अलग

ये हैं दुनिया के सबसे दमदार प्रोसेसर वाले फोन

चीनी बाजार में जल्द ही पेश हो सकता है Redmi Note 5

आपकी यात्रा के लिए याहू मेल ने अपडेट किया नया फीचर

 

Related News