CBM गैस उत्पादन पर 823 करोड़ रु. निवेश करेगा ONGC

देहरादून : झारखण्ड में बोकारो में कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) गैस के उत्पादन के लिए सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) 823 करोड़ रुपये निवेश करेगा. इस बारे में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन दिनेश के. सर्राफ ने रविवार को कहा कि ओएनजीसी और इसके साझेदार झारखंड के बोकारो से कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) गैस के उत्पादन के लिए 823 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.

चेयरमेन ने 2015-16 की वार्षिक रपट जारी करते हुए कहा कि ओएनजीसी बोर्ड ने बोकारो सीबीएम ब्लॉक (बीके-सीबीएम-2001/1) के विकास का निर्णय ले लिया है.

यहां एक विशेष तथ्य का उल्लेख जरुरी है कि ओएनजीसी बोकारो सीबीएम ब्लॉक बीके-सीबीएम-2001/1 के 80 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संचालन करती है.जबकि शेष 20 फीसदी हिस्सेदारी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) के पास है.

खाद्य खुदरा महंगाई दर आठ फीसदी से ज्यादा बढ़ी

Related News