बालों की सभी समस्याओं को दूर करते हैं प्याज और नारियल का तेल

सभी लड़कियों को काले लंबे और घने बाल पसंद होते हैं. और अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हटती हैं. पर आजकल के बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से बालों से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं सामने आने लगी हैं. आजकल ज्यादातर लड़कियां अपने बालों के झड़ने, डैंड्रफ और  कमजोर बालों की समस्या से परेशान रहती हैं. बालों से जुड़ी समस्याओं का कारण बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल हो सकता है. इसके अलावा प्रदूषण के कारण भी बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. पर आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे घने और खूबसूरत हो जाएंगे. 

सभी लड़कियां अपने बालों में नारियल का तेल लगाती  हैं, पर अगर आप नारियल के तेल में थोड़ा सा प्याज का रस मिलाकर अपने बालों में लगाती हैं, तो इससे आपकी बालों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक प्याज को घिसकर निचोड़ ले और इसका रस निकाल लें. अब इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें, और फिर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाकर उँगलियों से मसाज करें. प्याज के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और सी मौजूद होता है, जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे बालों में लगाने के बाद 1 घंटे के लिए छोड़ दें. और फिर अपने बालों को शैंपू से धो लें. अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करती हैं, तो 7 दिनों में ही आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा.

 

तिल के तेल के इस्तेमाल से बंद हो जाता है बालों का झड़ना

ग्रीन टी के इस्तेमाल से पायें झुर्रियों की समस्या से छुटकारा

गंजेपन की समस्या को दूर कर सकता है एलोवेरा

 

Related News