'अखिलेश की तरफ से तलाक का इंतज़ार कर रहा हूँ..', ओपी राजभर का छलका दर्द

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से तलाक का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि वो अपनी तरफ से गठबंधन तोड़ने की पहल नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन तोड़ने की पहल खुद नहीं करेंगे। वो अखिलेश की तरफ से तलाक की प्रतीक्षा करेंगे। 

अखिलेश यादव से नाराज ओपी राजभर ने कहा कि, 'मैं अभी तक सपा के साथ ही हूं। मगर यदि  अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं तो जबरदस्ती साथ नहीं बने रहेंगे'। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी सुभासपा और सपा ने बड़े जोर-शोर से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। माना जा रहा था कि राजभर के कारण संख्या में छोटी, मगर सीटों पर गणित बिगाड़ने वाली राजभर और कई अन्य जातियों का वोट भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकती है। मगर नतीजों में ऐसा हो न पाया। भाजपा गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव में जीत हासिल की।  इसके बाद से ही सपा गठबंधन में दरारें पड़ना चालु हो गईं। सबसे पहले अखिलेश से उनके चाचा शिवपाल यादव खफा हुए। 

ओपी राजभर भी बहुत दिनों से बेचैन नजर आ रहे थे। किन्तु हाल ही में अखिलेश ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बैठक बुलाई जिसमें सपा गठबंधन के तमाम नेता शामिल थे, पर इसमें ओपी राजभर को नहीं बुलाया गया। अखिलेश के इस कदम से पूरी तरह से खार खाए बैठे ओपी राजभर ने कहा कि, 'अखिलेश यादव हो सकता है कि मुझे भूल गए हों, इसलिए फोन नहीं किया।'

मानिक साहा ने त्रिपुरा विधानसभा में सेवा करने की कसम खाई

'उद्धव ठाकरे के बॉडीगार्ड ने मुझे धक्का मारा और...', बागी विधायक ने बयां किया दर्द

अब आनंद शर्मा देंगे कांग्रेस को झटका ? नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें शुरू

 

 

Related News