तो क्या भाजपा में नहीं जा रहे शिवपाल यादव ? ओपी राजभर ने की बड़ी भविष्यवाणी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच खटास की खबरें सामने आ रही हैं। शिवपाल यादव ने भी ऐसे कई बयान दिए जिससे लग रहा है कि वह जल्द ही सपा से किनारा कर सकते हैं। सपा के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

ओमपकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव कहीं नहीं जा रहे हैं बल्कि 2024 का लोकसभा चुनाव शिवपाल और अखिलेश यादव गठबंधन में लड़ेंगे। मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, 'शिवपाल यादव सपा गठबंधन में शामिल हैं। मैंने उनसे बात की है, वह गठबंधन से बाहर नहीं हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाह जानबूझकर फैलाई जा रही है। हम 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। आप सभी दो दिन बाद शिवपाल यादव को हमारे साथ देखेंगे।'

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया था कि देश में समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि यही सही समय है। शिवपाल यादव के इस बयान पर उनके भाजपा में जाने की अटकलें शुरू हो गई थी, क्योंकि समान नागरिक संहिता भाजपा का शुरू से एजेंडा रहा और अन्य दल खासकर सपा इस मुद्दे पर बोलने से बचते रहे हैं।

'28 अप्रैल तक तुझे मार डालेंगे..', मुस्लिम संगठनों की भाजपा विधायक असीम गोयल को खुली धमकी

हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले अनुमति लो, मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में कोई भजन नहीं - महाराष्ट्र पुलिस

कर्नाटक में भी हनुमान जयंती के दिन भड़की थी हिंसा, 100 आरोपी गिरफ्तार, CM बोम्मई ने दी चेतावनी

Related News