ओपन टेनिस टूर्नामेंट : कैरोलिन और हालेप पहुँची अगले दौर में

दोहा: दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी और आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और नंबर दो स्थान पर काबिज खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में एंट्री कर ली हैं. शीर्ष स्थान की वरीयता में अपने को रखने वाली वोज्नियाकी ने कल बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी की केरिना विथोब्ट को करारी शिकस्त दी. नंबर एक खिलाड़ी वोज्नियाकी ने विपक्षी खिलाड़ी को 6-2, 6-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई हैं. 

यह मुकाबला ठीक से 1 घंटा भी नहीं चला. और कैरोलिन वोज्नियाकी महज 57 मिनट में ही जीत दर्ज कर ली. डेनमार्क की कैरोलिन ने मैच में कुल 18 विनर्स लगाए. जबकि, नंबर दो खिलाड़ी  सिमोना हालेप ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रूस की एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में कराई शिकस्त दी. एकातेरिना माकारोवा को 6-3, 6-0 से सिमोना हालेप के हाथों पराजित होना पड़ा. वहीं, ब्रिटेन की टेनिस स्टार जोहाना कोंटा ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया हैं. वहीं, दूसरी और विश्व रैंकिंग में स्वयं को 11 वे स्थान पर काबिज करने वाली कोंटा ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हैं. कोंटा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी हैं. 

इंदौर में फिर दिखेगा IPL का जलवा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

विंटर ओलंपिक 2018 : जब बर्फ पर एक साथ दौड़े 8 रोबोट

पांड्या को मिली बड़ी उपलब्धि, इस ब्रांड के बने एंबेसडर

Related News