फेडरर एक बार फिर ओपन टेनिस टूर्नामेंट विजेता बने

नई दिल्ली: ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब एक बार स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने अपने नाम किया है. यह इनका नौवा ख़िताब है जिसे इन्होने हासिल किया है. अभी तक 140वां फाइनल टेनिस मैच खेल चुके फेडरर का यह 92वां  खिताब है.  

बताते चले विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर का मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ हुआ था जिसमे फेडरर ने ज्वेरेव को 6-1, 6-3 से  हरा दिया. वही इस टूर्नामेंट से स्विस मास्टर ने ग्रास कोर्ट सत्र की तैयारी के लिए खुद को दूर रखा. फेडरर ने इस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अलावा इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब खेला था जिसमे भी उन्हें जीता हासिल हुई थी. इसके बाद फेडरर ने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन में भी भाग लिया था, जिसमे भी वो विजेता घोषित हुए थे.

बता दे आपको फेडरर ने यह ख़िताब बिना कोई सेट गंवाए हासिल किये है. वही फेडरर को पिछले सप्ताह वापसी मैच में स्टुटगार्ट में पहले ही दौर में टॉमी हास के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में युवराज से हुई बहुत बड़ी चूक

भारतीय महिला कप्तान मिताली राज के प्रदर्शन के आंकड़े

फ़्रांस में फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे रैना, देखिये तस्वीर

 

 

Related News