ओप्पो का Oppo A3s स्मार्टफोन 10,990 रुपए की जगह 8,990 रुपए में मिल जाएगा. बता दें कि इस फ़ोन की क़ीमत में एक बार फिर भरे कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 13+2 MP रियर कैमरा एवं 8 MP फ्रंट कैमरा भी आपको खासा आकर्षित करने वाला है. बता दें कि इस बार ओप्पो ने अपनी सबसे धाकड़ फ़ोन में से एक के दमा में कुल 2 हजार रु का कटौती की है. अतः इसको खरीदने के लिए ग्राहकों का हुजुम उमड़े जा रहा है. इस फ़ोन में आपको वह सभी फीचर मिलेंगे जो फीचर्स आपको महंगे से महंगे फ़ोन में दिए जाते हैं. Oppo A3s के स्पेसिफिकेशन्स और विशेषताएं... * 2 जीबी रैम, 16 जीबी मेमोरी, एक्सपेंडेबल 256 जीबी * 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 18:9 * 13+2 MP रियर कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा, एचडीआर * 4230 एमएएच बैटरी * ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर * रंग: ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, पिंक * कीमत: 8,990 रुपए * कनेक्टिविटी: 4 जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी, माइक्रो यूएसबी * ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरिओ, डुअल नैनो सिम. रियलमी के इस फ़ोन के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप शाओमी ने पेश किया मिक्स 3 का 5G वेरिएंट, जानें फीचर्स अब मस्ती-मजाक का साधन नहीं है फेसबुक, यहां से होगी हर दिन मोटी कमाई जानिए आखिर क्यों GOOGLE को लानी पड़ी भारत में यह ख़ास SIM ?