चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एक बार फिर अपने स्मार्टफोन Oppo A3s की कीमत में कमी कर दी है. बता दें कि ओप्पो के इस हैंडसेट के 2 जीबी रैम वेरियंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह स्मार्टफोन 8,990 रुपये में उपलब्ध है. यानी कि 9 हजार रु से कम में यह दमदार फ़ोन आपको मिलेगा. आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि ओप्पो ए3एस के 3 जीबी रैम वेरियंट को अगस्त में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. जहां अब इस फोन को रियलमी 2 और रेडमी 6 प्रो जैसे हैंडसेट्स से टक्कर मिलती है. वहीं हैंडसेट की सबसे खास बात यह है कि इसमें 'सुपर फुल स्क्रीन' पैनल और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़, ओप्पो ए3एस की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम द्वारा मिली है. जहां बताया गया कि 2 जीबी रैम वेरियंट कीमत में कटौती के साथ अब इसे 8,990 रुपये में बेचा जाएगा. आप इसे नई कीमत में ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं. चीन की कंपनी ओप्पो ने जुलाई माह में ए3एस के 2 जीबी रैम वेरियंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया था. जबकि अक्टूबर में इसके कीमत में पहले ही 1 हजार रु की छूट हुई थी. शाओमी ला रही एक और दमदार फ़ोन, इस दिन लॉन्चिंग लगभग तय 51 हजार रु कीमत के साथ आया 6टी मैक्लारेन एडिशन, जानिए इसकी महंगाई का राज ? एक 'Hello' कैसे बदल रहा हैं करोड़ों भारतीयों की जिंदगी, जानिए सच्चाई ? जो किसी ने नही किया, JIO ने कर दिखाया, अब 199 रु में मिलेगा सब कुछ फ्री धूल, बारिश, मिट्टी सबको मात देगा यह ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत भी काफी कम