चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने इस साल जुलाई में Oppo A3s लॉन्च किया था. इसके बाद इस फ़ोन की कीमत एक बार कम कर दी गए थी, जबकि अब ख़बरें है कि कंपनी ने एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमत कम की है. शुरुआत में इस स्मार्टफोन का 2GB वेरिएंट लॉन्च हुआ और बाद में इसका 3GB रैम वेरिएंट पेश किया गया था. Flipkart Mobiles Bonanza : अंतिम दिनों में पहुंची सेल, जानिए किस फोन पर कितना फायदा ? आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त में लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये रखी थी. वहीं हाल ही में इसकी कीमत में कटौती हुई और यह 11,990 रुपये का हुआ. अब रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत और भी कम कर दी गई है, अतः इसे अब ग्राहक 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि कटौती इसके 3GB रैम वेरिएंट में हुई है. अब हिंदुस्तान में इतिहास रचने आ रहा है honor v20, इसका कैमरा है दुनिया में सबसे ख़ास ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर घटी हुई कीमत पर यह स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच की एचडी है. जबकि इस फ़ोन में ग्राहकों को कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE, WiFi, Bluetooth और GPS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे. कैमरे की बात की जाए तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको मिलेगा. जबकि इसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. साथ ही इस फ़ोन में आपको सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा. फ्लिपकार्ट : Redmi Note 5 Pro पर 1 हजार रु की बम्पर छूट, साथ ही दमदार कैशबैक उपलब्ध नए साल में धमाल के लिए OPPO तैयार, F19 और F19 Pro से मचाएगी हाहाकार नए साल में कुछ नया और खास करने जा रही है Realme, हर किसी को है जानना जरूरी