चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है. इसमें Oppo A7 और Oppo A5 शामिल है. बता दें कि A7 का 4GB रैम वेरिएंट अब 15,990 रुपए में मिलेगा, वहीं A5 की कीमत अब घटकर 11,990 रुपए कर दी है. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि A7 के 4GB रैम वेरिएंट को 16,990 रुपए में उतारा था, जबकि A5 की पुरानी कीमत 13,990 रुपए थी. जानकारी के लिए बता दें कि आप इन फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, टाटा क्लिक और सारे ओप्पो रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में कटौती हमेशा के लिए हुई है. तो आइए जाने इन दोनों फोन के बारे में... Oppo A7... डुअल-सिम सपोर्ट वाला Oppo का A7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर काम करने में सक्षम है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगी. जबकि इसमें 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे आपको मिलेंगे. जबकि इसमें पवार के लिए कंपनी ने इसकी बैटरी 4,230mAh की रखी है. Oppo A5... डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर काम करने में सक्ष्म है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) FullView डिस्प्ले आपको मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर उपलब्ध कराया जा रहा है. फोटोग्राफी के लिए Oppo A5 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जहां कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. जबकि फ़ोन में सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. जबकि इसमें पवार के लिए कंपनी ने इसकी बैटरी 4,230mAh की रखी है. चीन के बाद भारत में हुआ यह कारनामा, Xiaomi का Mi Pay लॉन्च आज फिर सेल में धूम मचाएगा Redmi Note 7 Pro, जानिए इसकी विशेषताएं Honor 10 lite का सबसे सस्ता वर्जन भारत में लॉन्च आज से शुरू होगी Realme 3 की पहली फ्लैश सेल, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर्स