OPPO ने पेश किया अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन A7, इस फ़ोन से होगा जोरदार मुकाबला

चीन की शानदार हैंडसेट मेकर कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A7 अपनी घरेलू बाजार चीन में और नेपाल में पेश कर दिया है. इस फ़ोन का यूजर्स को लम्बे समय से इंतज़ार था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

जानकारी है कि बाजार में इस फ़ोन का मुकाबला शाओमी के Redmi Note 6 Pro से होगा. Oppo A7 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो वाटर ड्रॉप नौच फीचर के साथ आता है. वहीं इस फ़ोन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 शामिल है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.3 फीसद है. बता दें कि फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर को सपोर्ट करने में सक्षम है. 

जानकारी है कि कंपनी ने इसे दो रैम वेरिएंट 3GB/4GB में पेश किया है. स्टोरेज 32GB/64GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256GB तक बढ़ा सकते हैं. वहीं इस फ़ोन में कैमरा 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं फ़ोन को पॉवर देने के लिए 4,230 एमएएच की पावरफुल बैटरी शामिल की गई है. एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और कलर ओएस यूजर इंटरफेस को यह स्मार्टफोन सपोर्ट करता है. इसकी कीमत 35,790 नेपाली रुपए ( बेस वैरिएंट) है. फोन को दो कलर ऑप्शन्स ग्लेरिंग गोल्ड और ग्लेज ब्लू में पेश किया है. 

यह कारनामा करने वाली देश की पहली कम्पनी बनी JIO, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

अब आपका TV देखना भी होगा काफी महंगा, दूरसंचार नियामक TRAI ने उठाया बड़ा कदम

सामने आई नई रेंज रोवर ईवोक की झलक, इस दिन होगी महाएंट्री

JIO समेत इन कंपनियों ने उठाया यह बड़ा कदम, बंद होगी यह ख़ास सुविधा

लीक हुई मोटो के आने वाले फ़ोन की तस्वीर, जानिए क्या होगा ख़ास ?

Related News