इन खूबियों के साथ दस्तक देगा OPPO A7 , फीचर्स हुए लीक

चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो हमेशा से अपने शानदार स्मार्टफोन को लेकर जानी जाती है. अब एक बार फिर कंपनी अपन अन्य स्मारर्टफोने लेकर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस फ़ोन का नाम Oppo A7 है. हाल ही में इससे जुड़े कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले ओप्पोस्मार्टफोन को ग्लेयरिंग गोल्ड और ग्लेज़ ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है

इस फ़ोन को लेकर कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगला ओप्पो ए7 इसी साल सितंबर में लॉन्च हुए रियलमी 2 का री-ब्रैंडेड वर्ज़न हो सकता हैं. ओप्पो के इस फ़ोन में में 4230mAh बैटरी होगी. वहीं इस स्मार्टफोन में स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. 

Oppo A7 में आपको 6.2 इंच एचडी+ स्क्रीन 1520 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ मिल सकती है. स्क्रीन की डेनसिटी 271 पीपाआई होगी. वहीं हैंडसेट को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है. इसके कैमरा पर गौर करें तो ए7 में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए जाने की उम्मीद है. सेल्फी मेरा इसमें 16 मेगापिक्सल का हो सकता है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी हो सकता है. 

 

रियलमी की दिवाली धूम, इस फ़ोन पर 3000 रु की बम्पर छूट

रिपोर्ट में खुलासा, जानिए एप्पल कब पेश करेंगी अपना पहला 5G iphone

फेसबुक ने जताया दुःख, अब इस काम के लिए मांगी माफी

दिवाली ऑफर : एक बार फिर शुरू हुई jio phone 2 की सेल, मिलेंगे दिवाली में ये धाँसू फीचर्स

चंद घंटों का इंतज़ार, Xiaomi Redmi Note 6 Pro दस्तक देने को तैयार

Related News