Oppo A7 की कीमत में आई भारी गिरावट, ये है संभावित फ़ीचर

दुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo A7 के टॉप वेरियंट की कीमत को कम कर दिया है. प्राइस कट के बाद इसके 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये हो गई है. कंपनी ने भारत में A7 इस वेरियंट को 16,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था. फोन लॉन्च के कुछ दिन बाद ही ओप्पो ने अप्रैल में A7 की कीमत को कम करते हुए 13,990 रुपये कर दिया था. आगे जाने इस फोन की अन्य खासियत विस्तार से 

Netflix भारतीय यूजर्स को किया निराश, अपने सस्ते प्लान के लॉन्च को लेकर दिया झटका

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स कि तो 3जीबी/32जीबी, 3जीबी/64जीबी और 4जीबी/64जीबी स्टोरेज वेरियंट में आने वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. फोन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है और जरूरत पड़ने पर इसकी मेमरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ओप्पो A7 ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 5.2 पर काम करता है.

#AndThatsWhyIHateFacebook हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, जानिए कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन के बॉटम में अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं. फोन में 720x1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन के साथ आता है.फोटॉग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. 4,230mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.

Huawei Mate 20 X स्मार्टफोन है 5G तकनीक से लैस, ये है स्पेसिफिकेशन

फ्लिपकार्ट पर Xiaomi और Realme के इन स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका

Redmi Smart TV 70 इंच है कमाल, बजट रेंज में ग्राहकों के बीच मचाएगा धमाल

Related News