सोशल मीडिया पर चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो के अगामी स्मार्टफोन Opoo A91 और Oppo A8 के पोस्टर्स लीक हो गए हैं. इन पोस्टर्स में दोनों डिवाइसेज के लुक को देखा जा सकता है. इससे पहले भी ए91 और ए8 स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें कीमत और फीचर्स की डिटेल मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को ए सीरीज के डिवाइस में दमदार प्रोसेसर और कैमरे का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ओपो रेनो 3 सीरीज को 26 दिसंबर के दिन चीन की मार्केट में उतारने वाली है. सूत्रों की मानें तो कंपनी रेनो 3 के साथ ए सीरीज को पेश करने वाली हैं. तो आइए जानते हैं ओपो ए91 और ए8 की संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में... OPPO A91 की संभावित स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ओपो ए91 में आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देगी. साथ ही यूजर्स को इस फोन में 4,800 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी. साथ ही बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा का सपोर्ट दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. हालांकि, अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है. डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इसमें नॉच दे सकती है. OPPO A8 की संभावित स्पेसिफिकेशन अन्य लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसके सेंसर की जानकारी नहीं मिली है. वहीं, लीक पोस्टर में देखा जा सकता है कि इस फोन में वाटरनॉच मौजूद है. साथ ही यूजर्स को इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं, यूजर्स को इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी. OPPO A91 और OPPO A8 की संभावित कीमत ओपो ने ए सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन की ग्लोबल लेवल पर लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दोनों डिवाइसेज की कीमत बजट सेगमेंट में रखेगी. हालांकि, असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी. Year Ender 2019: गूगल ने बंद की यह 5 सेवाएं, जानें इनके बारें में ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका, 2020 में लॉन्च होगा शानदार कीमत वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है फीचर्स शाओमी जल्द लॉन्च करेगा दमदार फीचर्सलेस वाले स्पीकर , जानें क्या है कीमत