भारत में Oppo ने लॉन्च किए ये शानदार ईयरबड्स, जानें फीचर्स और कीमत

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए लेटेस्ट Oppo Enco W51 ईयरबड्स को देश में पेश कर दिया है. इस लेटेस्ट ईयरबड्स में सातmm के ड्राइवर दिया गया है, जो डायनेमिक बास प्रोड्यूस करने का काम करता है. इसके अलावा Oppo Enco W51 ईयरबड्स को न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. वहीं, यह ईयरबड्स एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर रहा हैं. तो चलिए जानते हैं Oppo Enco W51 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में.....

Oppo Enco W51 की कीमत कंपनी ने इस लेटेस्ट ईयरबड्स का दाम 4,999 रुपए रखा है. इस लेटेस्ट ईयरबड्स को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ परचेस किया जा सकता है. वहीं, इस ईयरबड्स की सके सात सितंबर से प्रारंभ होगी.  

Oppo Enco W51 की स्पेसिफिकेशन ओप्पो का ये लेटेस्ट ईयरबड्स न्वाइज कैंसिलेशन फीचर संग मिलाने वाला है. Oppo Enco W51 ईयरबड्स में हाईब्रिड माइक्रोफोन दिया गया हैं. इसके अलावा इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल फीचर मिल रहा है. ग्राहक इस ईयरबड्स पर टैप करके म्यूजिक ट्रैक बदलने से लेकर कॉल पिक तक कर पाएंगे. अगर इसकी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस ईयरबड्स में 25mAh और चार्जिंग केस में 350mAh की बैटरी दी हुई है, जो की चौबीस घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. वहीं, इस लेटेस्ट ईयरबड्स वायर चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने का काम करता है.   

इस दिन लॉन्च होगा Infinix Note 7, मिलेंगे ये ऑफर्स

देश में Redmi ने लॉन्च किया अपना नया ईयरफोन, जाने कीमत

ये दो फ़ोन है बेहद ही किफायती, कीमत है बहुत कम

Related News