ओप्पो के शानदार स्मार्टफोन में से एक oppo f9 के मूल्य में कंपनी ने त्यौहार के सीजन को देखते हुए बड़ी कटौती की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फ़ोन के मूल्य में कुल 1 हजार रु की कमी की गई है. अब इस फोन को 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते है इस फ़ोन की खूबियों के बारे में... खत्म हुआ भारतीयों का इंतजार, इन दमदार खूबियों के साथ पेश हुआ honor 8x Oppo F9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 19,990 रुपए है. वहीं, Oppo F9 Pro का मूल्य 23,990 रुपए है और ये 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ है. आप इस स्मार्टफ़ोन को ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. Palm ने पेश किया बेहद छोटा स्मार्टफोन, कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने फ़ोन के फीचर्स देखे जाए तो Oppo F9 और F9 Pro में ज्यादा अंतर नहीं है. तुलना के लिए, Oppo F9 में 4 जीबी रैम है जबकि प्रो मॉडल 6 जीबी रैम पेश करता है. प्रो मॉडल के विपरीत, ओप्पो F9 में कंपनी की VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद नहीं है. इसके अलावा, ओप्पो F9 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफ़ोन में समान 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 2340 x 1080 फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है. फ़ोन में पीछे की ओर, F9 Pro की तरह दिखने वाला डायमंड पैटर्न डिज़ाइन दिया गया है. यह भी पढ़ें... ख़बरों पर विराम, nokia x7 ने ली धमाकेदार एंट्री सिटीबैंक के साथ रंग जमाएगी idea vodafone की जोड़ी, आपके लिए यह होगा खास ? बड़ा सवाल : आखिर क्यों डेढ़ घंटे यूट्यूब रहा खामोश, पूरी दुनिया होती रही परेशान