ई-कॉमर्स वेबसइट Amazon और Paytm पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Fantastic Day सेल आयोजित की है.आज से यह सेल तीन दिन तक चलेगी यानी यह सेल शुरू हो गई है और 19 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान Oppo F9 Pro, Oppo A3s, Oppo A5, Oppo A7, Oppo R17 Pro, Oppo R17 और Oppo F11 Pro पर 5,000 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिए जाएंगे. नो-कास्ट ईएमआई विकल्प भी यूजर्स को इसके अलावा उपलब्ध कराया जाएगा. Airtel 4G सर्विस में निकला आगे, Jio ने भी बनाया रिकॉर्ड अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर पर Oppo F11 Pro को 2,500 रुपये तक मे खरीदा जा सकता है. वहीं, Oppo F9 Pro को भी 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Oppo R17 और R17 Pro को क्रमश: 3,000 रुपये और 5,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर Oppo A7 को 2,000 तक का फायदा ग्राहको मिल रहा है. फेसबुक ने 15 लाख यूजर्स के Email किये अपलोड, ये होगा नुकसान कंपनी ने मिली जानकारी के अनुसार 24,990 रुपये में OPPO F11 Pro को 28,990 (MRP) के बजाय खरीदा जा सकता है. इस पर 14,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. वहीं, Oppo F9 Pro को 25,990 (MRP) रुपये के बजाय 17,990 रुपये (6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज) में खरीदा जा सकेगा. Oppo R17 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36990 (MRP) रुपये के बजाय 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. Oppo R17 pro को उसकी MRP से 10,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है. इसे 39,990 रुपये में खरीद जा सकता है. कंपनी इस सेल मे 16,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ग्राहको को देने जा रही है. इस सेल मे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो अतिरिक्त डिकाउंट का लाभ उठा सकते है. JustDial का डाटा हुआ लीक, 10 करोड़ यूजर को हुआ नुकसान, Whatsapp ने लॉन्च किए ऐनिमेटेड स्टिकर्स, देखिए फर्स्ट लुक Samsung galaxy fold की लीक आई सामने, जानिए खासियत